पटना /संवादाता
बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर शुक्रवार को गाइडलाइन जारी कर दिया है।गृह विभाग द्वारा जारी किए गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना संक्रमण के कारण इस बार सूबे में कोई मेला नहीं लगेगा। इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तमाल पर भी रोक लगा दिया गया है।सरकार ने कहा है कि पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता। सामूहिक प्रसाद वितरण पर भी रोक रहेगी। इस संबंध में गृह विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है ।
सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी किए जाने के बाद आयोजक मायूस है ।मालूम हो कि राज्य में बड़े पैमाने पर सार्वजनिक पूजा का आयोजन किया जाता है और दस दिन पूरे धूम धाम से उत्सव मनाया जाता है। लेकिन इस बार रावण दहन के साथ साथ मेले के आयोजन पर प्रतिबंध से श्रद्धालु जिन्हे साल भर पूजा का इंतजार रहता है मायूस है और सरकार से गाइड लाइन में सुधार की मांग कर रहे है ।
सरकार द्वारा पंडाल नहीं बनाने के निर्देश पर पंडाल कारीगर और टेंट मालिक भी निराश है । टेंट मालिकों को इस साल भारी नुकसान होने वाला है।टेंट मालिकों का कहना है कि उन लोगो ने चार पांच महीने पूर्व से ही तैयारी कि थी लेकिन सरकार ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।