रांची:चारा घोटाले में जेल में बंद लालू यादव को मिली जमानत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

झारखंड / रांची

चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे लालू यादव को एक मामले में आज कोर्ट ने जमानत दी है ।मालूम हो कि झारखंड हाई कोर्ट ने जमानत पर सुनवाई करते हुए उन्हें जमानत दी है ।जस्टिस अपरेश कुमार की कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुनाते हुए कहा कि आधी सजा पूरी होने पर उन्हें जमानत दी जा रही है ।

बता दे कि झारखंड के चाईबासा कोषागार से जुड़े अवैध निकासी मामले में अभी लालू यादव रांची के रिम्स अस्पताल में सजा काट रहे है ।दरअसल बीमारी की वजह से उन्हें रिम्स में रखा गया है हालाकि विपक्ष द्वारा अस्पताल में रखे जाने पर बार बार सवाल उठाया जाता रहा है ।वहीं भले ही लालू यादव को जमानत मिल गई हो लेकिन जेल से उन्हें छुट्टी नहीं मिलेगी क्योंकि दुमका मामले में उनकी आधी सजा 9 नवंबर को पूरा हो रहा है जिसके बाद ही शायद मामले पर सुनवाई हो और जेल से लालू यादव बाहर आ सके ।

रांची:चारा घोटाले में जेल में बंद लालू यादव को मिली जमानत

error: Content is protected !!