तलवार का नहीं इल्म का जमाना है :राज्यपाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बच्चियों को हर चीज के लिए तैयार रहना चाहिए।लड़कियां बेहतर करे इसके लिए माहौल बनाना होगा।वर्तमान में बच्चियां फाइटर पायलट है,ऐडमिनिस्ट्रेटर है पुलिस में है।

राज्यपाल श्री खान गुरुवार को दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन हलीम चौक के निकट जामिया आयशा अल इस्लामिया मदरसा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर लड़कियां पुलिस में जाएंगी और अपराधी को पकड़ेगी तो उन्हें उस तरह पोशाक पहनना होता है। उन्होंने हिजाब के औचित्य पर सवाल उठाया और कहा कि क्या केवल सारी आजादी लड़कों को ही मिलनी चाहिए।

श्री खान ने कहा कि देखकर बहुत खुशी हो रही है की हमारी बच्चियां यहां तालीम हासिल कर रही है।राज्यपाल ने कहा कि ये वो मुल्क है जहां इल्म को सरस्वती के रूप में ,दौलत को लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है।ताकत को शक्ति का नाम दिया गया है। राज्यपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ ये नहीं कह रहे है महिलाओं को आगे बढ़ाना है।

वे कह रहे है अब महिलाओं के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाना है।महिलाएं डीएम,एसपी बने। राज्यपाल ने कहा कि कुछ बेहतर करने के लिए कुछ बदलाव आवश्यक है।राज्यपाल ने कहा कि इंसान को रहम करुणा का जज्बा पैदा करना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि अब तलवार का नहीं इल्म का जमाना है।लोगों को फायदा पहुंचाने वाला बनना चाहिए।इस्लाम इंसानों की ख़िदमात करना सिखाता है। जामिया हमदर्द के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉक्टर अफसार आलम ने कहा कि महापुरुषों के विजन को जानना चाहिए।उन्होंने कहा कि जामिया हमदर्द के नए 40 से 50 सेंटर खोले जाएंगे।जिन्हें सेंटर दिया जाएगा वे सेंटर को अच्छे से चलाएं। उन्होंने कहा कि हम किशनगंज के रहने वाले है,इसलिए हम किशनगंज को शिक्षा में हमेशा कुछ देने के प्रयास में रहते है।इस मौके पर तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मतिउर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

तलवार का नहीं इल्म का जमाना है :राज्यपाल

error: Content is protected !!