रणविजय/पौआखाली:
पौआखाली थाने के नए थानेदार अंकित सिंह ने अपना पदभार मंगलवार को ग्रहण कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक अंकित सिंह को निवर्तमान थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्र ने पौआखाली थानाध्यक्ष का पदभार सौप दिया है. कार्यभार ग्रहण करते ही पुलिस अवर निरीक्षक अंकित सिंह पौआखाली के थानाध्यक्ष बन गए हैं. पहली बार बतौर नए थानाध्यक्ष की भूमिका में आए अंकित सिंह की पहली प्राथमिकता थानाक्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने की होगी.
उनके मुताबिक थानाक्षेत्र में क्राइम से जुड़े तत्वों की गहन समीक्षा की जाएगी तथा वैसे तत्वों की पहचान कर उन सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों पर उनकी सख्त निगरानी होगी. थानाक्षेत्र में अपराध करने वालों की थाने में परेड भी कराई जाएगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि किशनगंज टाउन थाने में पदस्थापित रहते हुए अपराध की रोकथाम और अपराधियों की पहचान करने जैसे कार्य के अनुभव से पौआखाली थानाक्षेत्र में भी कार्य योजना बनाकर अपराध पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
नए थानाध्यक्ष अंकित सिंह ने यह भी कहा कि थाने में फरियादियों को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किए जाएंगे. भूमि विवाद जैसे मामलों को अंचल विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों से तालमेल स्थापित कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. आने वाले पर्व त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच संपन्न कराने की भी पुलिस प्रशासन पर जिम्मेदारी होंगी।
जिसके लिए समाज के जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिकों बुद्धिजीवियों के सहयोग से पर्व त्योहारों को संपन्न कराने की बात उनके द्वारा कही गई है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट लहजे में कहा है कि अपराध और अपराधियों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.