किशनगंज/ प्रतिनिधि
कोचाधामन:पुरन्दाह पंचायत के अंधासुर में मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल मंडल के आवास में 28 जुलाई को तेजस्वी यादव एवं मास्टर मुजाहिद आलम के मिलन समारोह की तैयारी को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया अल्हाज जफरुल आलम साहब ने किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम का जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम,मुखिया प्रतिनिधि हरि लाल मंडल, पूर्व मुखिया बिमल कुमार, सरपंच किशन लाल जी पंचायत समिति प्रतिनिधि वीरू, पूर्व सरपंच मंगल सिंह यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष आरिफ साहब, समाजसेवी फराग आलम,मोजीब साहब, समाजसेवी शाह आलम साहब, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजदेव, समाजसेवी सुखिया देवी, रिटायर्ड हेडमास्टर राम प्रसाद यादव जी ने अपनी बातों को रखा और लोगों से हजारों हजार की संख्या में 28 जुलाई को किसान कॉलेज सुन्दर बारी दिन के 02 बजे पहुंचने का आग्रह किया।मंच संचालन नूर वारिस साहब ने किया।