राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दो दिवसीय किशनगंज दौरा,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किशनगंज पहुंचेंगे ।उनके आगमन को लेकर मौलाना इमाम बुखारी यूनिवर्सिटी में जोर शोर से तैयारी चल रही है।राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान यहां दो दिनों तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वालें है।

तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि श्री खान तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कई शैक्षणिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे साथ ही जामिया हमदर्द वोकेशनल स्किल सेंटर का शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट के द्वारा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी शुभारंभ किया जा रहा है जहां तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।इस मौके पर प्रिंसिपल मुजम्मिल हक मदनी,रहबरे इस्लाम,अब्दुल रशीद,यूसुफ अली सहित अन्य लोग मौजूद थे

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का दो दिवसीय किशनगंज दौरा,कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

error: Content is protected !!