बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हुई वाहन लुट की घटना में शामिल तीसरे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घटना में शामिल एक महिला समेत दो आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

जनसुराज पार्टी की विधान सभा प्रभारी चलाती थी गैंग

सेक्सटार्शन मामले में रौशनी पहले भी जा चुकी है जेल

किशनगंज/प्रतिनिधि

20 जुलाई को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास एनएच 327 पर हुई वाहन लुट की घटना में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मामले में तीसरे आरोपी कुनैन रजा को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी कुनैन रजा मोहिद्दीनपुर का रहने वाला है।इसके विरुद्ध थाने में पूर्व से भी मामले दर्ज है।

एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सब्जी लोड वाहन को लुट लिए जाने की घटना के उद्भेदन के बाद दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।जिसमें एक महिला आरोपी भी थी।एक अन्य आरोपी कुनैन रजा को सोमवार की रात को गिरफ्तार किया गया है।घटना में चार लोग शामिल थे।

जिसमें अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी कुनैन शातिर है।पकड़े गए आरोपी कुनैन रजा के विरुद्ध सदर थाने में पांच अपराधिक मामले दर्ज है।जिसमें एक आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज है।

पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी अन्य मामले में जेल जा चुका है।कार्रवाई एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई। टीम में बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार,गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार,अवर निरीक्षक सावित्री कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हुई वाहन लुट की घटना में शामिल तीसरे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!