टेढ़ागाछ में अग्निकांड पीड़ितों को मिली सरकारी सहायता, सीओ ने सौंपा  चेक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह


प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियां पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 12 स्थित पंखाबाड़ी गांव में विगत 7 जून को भीषण अग्निकांड की घटना घटी थी। इस हादसे में सुगंन लाल शर्मा एवं रविंद्र कुमार शर्मा के घर आग की चपेट में आ गए थे।

आग इतनी विकराल थी कि गृहस्वामी सुगंन लाल शर्मा बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों की तत्परता से उन्हें तत्काल टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया था।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया था। मंगलवार को अंचलाधिकारी शशि कुमार ने अग्निपीड़ित दोनों परिवारों को आपदा राहत मद से 12-12 हजार रुपये की अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया। कुल 24 हजार रुपये की यह सहायता राशि पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दी गई।


इस अवसर पर अंचलाधिकारी शशि कुमार ने कहा कि सरकार प्रत्येक आपदा में आमजन के साथ खड़ी है। यह अनुदान राशि पीड़ित परिवारों के दर्द को पूरी तरह कम तो नहीं कर सकती, लेकिन पुनः जीवन को पटरी पर लाने में यह एक छोटी सी मदद है। प्रशासन हर हाल में प्रभावित परिवारों के साथ है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी हर संभव सहायता दी जाएगी।

चेक वितरण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व उप मुखिया आनंद ठाकुर, पंचायत कर्मी राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने प्रशासन की तत्परता की सराहना की और पीड़ित परिवारों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

टेढ़ागाछ में अग्निकांड पीड़ितों को मिली सरकारी सहायता, सीओ ने सौंपा  चेक

error: Content is protected !!