टेढ़ागाछ (किशनगंज): विजय कुमार साह
रात्रि गश्ती के दौरान टेढ़ागाछ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में झुनकी चौक के समीप गश्ती के दौरान दो पिकअप वैन को रोका गया। तलाशी लेने पर एक वाहन से भारी मात्रा में चायनीज सेब तथा दूसरे से कद्दू का बीज बरामद किया गया।बरामद वाहनों में से एक पिकअप वैन (नं. BR-37 GA-8669) को सावन कुमार चला रहा था, जो दुबरी गांव, थाना–दिघलबैंक का निवासी है। इस वाहन में अवैध रूप से कद्दू बीज लदा हुआ था।
वहीं दूसरी वैन (नं. BR-11 GE-4188) को दोगजरिया वार्ड 10 निवासी सहीदुल रहमान चला रहा था, जिसमें चायनीज सेब लदा था।
पूछताछ के दौरान दोनों चालकों ने कबूल किया कि माल नेपाल सीमा के चिचोरा जंगल के पास से लोड किया गया था और अवैध रूप से भारतीय सीमा में लाया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए टेढ़ागाछ पुलिस ने तुरंत कस्टम विभाग को सूचित किया। सूचना पर फारबिसगंज से पहुंचे कस्टम अधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने दोनों वाहन, उसमें लदे सामान और चालकों को अपनी हिरासत में ले लिया।
इसके बाद जब्त सामग्री समेत दोनों वाहनों को फारबिसगंज कस्टम कार्यालय ले जाया गया, जहां जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। कस्टम अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जब्त माल की जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन की सक्रियता एक बार फिर सामने आई है, लेकिन साथ ही भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि जब SSB की 12वीं बटालियन द्वारा सीमा की चौकसी की जाती है, तो इस तरह के अवैध सामान सीमा पार कर भारत में कैसे घुस रहे हैं? यह सीमा सुरक्षा बल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल सीमा से सटे इलाकों के बैरिया, फतेहपुर, मोहम्मदी चौक, कुचहा और पैकटोला जैसे रास्तों का इस्तेमाल कर रात के अंधेरे में चायनीज लहसून, नेपाली शराब, गांजा और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं चोरी-छिपे भारत में लाई जाती हैं।टेढ़ागाछ पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है और उम्मीद की जा रही है कि इससे सीमा पार हो रही तस्करी पर अंकुश लगेगा।