किशनगंज/प्रतिनिधि
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के किशनगंज परिभ्रमण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पुलिस एवं प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी अपने ड्यूटी स्थल का भौतिक सत्यापन कर लें एवं संबंधित प्रभारी पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें। सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी आगामी दिनांक को प्रातः 8:00 बजे तक अपने ड्यूटी स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यह वीआईपी कार्यक्रम है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को राज्यपाल प्रोटोकॉल की संवेदनशीलता के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि यह प्रथम श्रेणी का वीआईपी विजिट है, अतः सभी को विशेष सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है। उन्होंने बताया कि महामहिम राज्यपाल के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संभावित सभी स्थलों का भौतिक निरीक्षण एवं रूट मार्च कर लिया गया है।
बैठक में यह भी बताया गया कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में विरोध-प्रदर्शन की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है, अतः पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी फिजिकल के साथ-साथ मानसिक रूप से भी पूर्णतः तैयार रहें।
जिला पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्केट मूवमेंट को व्यवस्थित एवं सुगम बनाया जाए, बाहरी सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जाए एवं कार्यक्रम स्थल पर भीड़-भाड़ को नियंत्रित करते हुए कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसका पूर्ण ख्याल रखा जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी प्रकार की अनहोनी या व्यवधान से आगामी चुनावों में विपक्षी दल इसे मुद्दा बना सकते हैं, अतः सभी को चौकस एवं सक्रिय रहना होगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रूट लाइन पर प्रत्येक आवश्यक स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, सभी कर्मी समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचेंगे एवं सजग रहेंगे। यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष चौकसी बरती जाएगी। वाहन फिटनेस की जांच एम वी आई के माध्यम से की जाएगी।
कटिहार, पूर्णिया सहित अन्य जिलों से आए पदाधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन के पदाधिकारी तैनात रहेंगे। महानंदा पुल की सुरक्षा पर विशेष फोकस किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान मीडिया को बीएसएफ कैंपस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। किशनगंज सीमावर्ती जिला होने के कारण होटल, लॉज आदि का जांच अभियान अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा।
जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देश दिया कि कार्केट के संचालन हेतु वरीय प्रभारी के रूप में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को नामित किया गया है, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात एवं कार्केट मूवमेंट की जिम्मेदारी निभाएंगे।