दिघलबैंक/किशनगंज/ मो अजमल
दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत पत्थरघट्टी पंचायत स्थित दोदरा पुल के समीप कनकई नदी में भयावह कटाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। ये कटाव अब विकराल रूप धारण कर चुका है, जिससे स्कूल, 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज बिजली पोल और ग्रामीण बस्तियों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। तेजी से हो रही भूमि क्षरण के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और गांव के अस्तित्व पर संकट गहराता जा रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कटाव की भयावहता को देखते हुए अविलंब स्थल निरीक्षण कर कटाव रोधी कार्य प्रारंभ कराने की मांग की थी। इसी क्रम में सोमवार को दिघलबैंक की अंचलाधिकारी गरिमा गीतिका ने विभागीय अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और स्थिति की गंभीरता का आकलन किया।
जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नदी कटाव को रोकने हेतु कार्य शुरू कर दिया गया है। बांस और बालू भरी बोरियों की मदद से अस्थायी तौर पर कटाव को थामने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और जल्द ही स्थायी समाधान की दिशा में कार्य तेज़ी से किया जाएगा।