संवाददाता/ किशनगंज
सदर थाना क्षेत्र में बदमाशो के द्वारा कोर्ट में कार्यरत मुंशी का बाइक छिनतई का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सुबोध कुमार पिता स्व० विजय राय साकिन-वार्ड नं0-10, दिलावरगंज, पोस्ट व थाना व जिला- किशनगंज ने सदर थाना में आवेदन देकर बदमाशो के खिलाफ कारवाई की गुहार लगाई है।
अपने आवेदन में सुबोध कुमार ने कहा है कि गुरुवार संध्या समय हलीम चौक की ओर से खगड़ा ओभर ब्रीज होते हुए अपने घर होंडा एसपी मोटर साईकिल संख्या बीआर 34एएच 4615 से आ रही थे ।
इसी दौरान फोन आने पर गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर वो बात कर रहे थे तभी दो बाइक पर चार व्यक्ति पिछे से आए और, मेरे गाडी के पास अपना गाडी रोके और उसमें एक व्यक्ति मेरे गाडी को स्टार्ट कर बस स्टैण्ड के तरफ भाग गया ।
उन्होंने कहा कि पीछे से उन्होंने गाड़ी पकड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वो असफल रहे। पुलिस आवेदन मिलने के बाद कारवाई में जुट गई है।