भारत – नेपाल सीमा से एक सप्ताह में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लगातार पकड़े जा रहे है बांग्लादेशी नागरिक

संवाददाता/नक्सलबाड़ी:

भारत – नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने शुक्रवार को फिर एक बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया है। बांग्लादेशी नागरिक का नाम मोहम्मद अज़ीज़जुल हकीम सब्बीर (27) है। वह बांग्लादेश, ढाका का निवासी है।

एसएसबी ने उसे सीमा स्तंभ संख्या 90 स्थित पानीटंकी पुराना पुल के पास पकड़ा। पूछताछ में उसके पास से एक बांग्लादेशी पहचान पत्र, एक बांग्लादेशी पासपोर्ट और दो मोबाइल फोन, पांच सिम, तीन क्रेडिट कार्ड, 800 रूपये और 500 नेपाली रुपये बरामद किए गए। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त बांग्लादेशी नागरिक भारत से माल के आयात में लगे एक व्यवसायी हैं। वह हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचे थे, इसके लिए उसने ढाका से उड़ान भरकर काठमांडू यात्रा कर रहे थे।

इसके बाद वह नेपाल के काकरभिट्ठा के एक कामरूप होटल में ठहरे थे। नेपाल की उनकी यात्रा का उद्देश्य केवल पर्यटन के लिए था, और उन्होंने एक महीने के लिए वैध वीजा 14/07/2025 से 12/08/2025 तक प्राप्त किया था। बांग्लादेशी नागरिक ने एसएसबी को बताया कि यह उनकी नेपाल की दूसरी यात्रा थी, जो पहले एक बार आई थी और वह 2024 में भी अनधिकृत मार्ग से भारत आए थे और चार महीने तक मुकुंदपुर, कोलकाता और असम में भी रहे थे।

उसके पास बांग्लादेशी आईडी कार्ड और बांग्लादेशी पासपोर्ट है। एसएसबी ने अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद बांग्लादेशी नागरिक को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बांग्लादेशी नागरिक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।

गौरतलब है कि इस सप्ताह में एसएसबी ने तीन बांग्लादेशी नागरिक को अपने हिरासत में लिया।इससे पूर्व बीते मंगलवार शाम को पहले बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तार हुई थी और जबकि दूसरे बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी गुरुवार को हुई थी। जबकि तीसरी बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई है।

भारत – नेपाल सीमा से एक सप्ताह में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

error: Content is protected !!