किशनगंज/प्रतिनिधि
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और राहत एक्सेस टू जस्टिस संस्था ने संयुक्त अभियान चलाकर दो नाबालिग बच्चों को बचाया है। बच्चे प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर घूमते हुए दिखाई दिए थे।
रेस्क्यू किए गए बच्चों में एक 12 वर्षीय और 15 वर्षीय मुकेश कुमार शामिल हैं। दोनों बिहार के पूर्णिया जिले के महाराजगंज के रहने वाले हैं। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे परिवार की आर्थिक तंगी के कारण बेंगलुरु में मजदूरी करने जा रहे थे।
आरपीएफ के एएसआई राजेंद्र बैठा और सीटी आर.पी. घोष ने बच्चों को हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट में ले गए। सभी आवश्यक औपचारिकताएं और सत्यापन के बाद दोनों नाबालिगों को राहत एक्सेस टू जस्टिस के जिला समन्वयक बिपिन बिहारी को सौंप दिया गया। यह कार्रवाई 18 जुलाई 2025 को की गई।
Post Views: 33