काशीबाड़ी वार्ड 02 में सड़क नहीं बनने से परेशानी,निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/विजय कुमार साह

दिघलबैंक प्रखंड के पत्थरघट्टी पंचायत अंतर्गत काशीबाड़ी वार्ड संख्या 02 में महादलित समुदाय के टोले में आज भी सड़क की सुविधा नहीं है। सड़क के अभाव में सैकड़ों की आबादी को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और जरूरी सामान लाना तक मुश्किल हो जाता है। यह न सिर्फ विकास से वंचित करने का मामला है, बल्कि यह एक पूरे समुदाय के साथ अन्याय है।
स्थानीय ग्रामीण मो0 आजम आलम ,जमरो उद्दीन,आठ बरिया,तारा देवी,रूबी देवी,चंपा देवी,मगली देवी
बसंती देवी,वासो देवी,बुधनी देवी,डोमनी देवी,चिंता देवी,ललन कुमार सिंह ने कहा कि हम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस इलाके में सड़क निर्माण कराया जाए, ताकि महादलित समाज को भी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और वे गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

काशीबाड़ी वार्ड 02 में सड़क नहीं बनने से परेशानी,निर्माण की मांग

error: Content is protected !!