इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर चला सघन वाहन जांच अभियान, बिना कागजात व हेलमेट वालों पर गिरी गाज़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक (किशनगंज): मो अजमल

इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर दिघलबैंक थाना पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

बिना कागजात, बिना हेलमेट और तेज रफ्तार से वाहन चला रहे चालकों का मौके पर ही चालान काटा गया। इस कार्रवाई के दौरान कुल ₹1 लाख का चालान काटा गया। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस व SSB जवानों ने डिक्की सहित अन्य हिस्सों की गहन तलाशी ली।

गौरतलब है कि हाल ही में बॉर्डर इलाके में ड्रोन जैसी संदिग्ध वस्तुएं देखी गई हैं, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। इसी क्रम में दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB लगातार सीमावर्ती इलाकों में गश्त व जांच अभियान चला रही है।

यह सघन जांच अभियान दिघलबैंक के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। अभियान का नेतृत्व दिघलबैंक थाना प्रभारी सुमेश कुमार कर रहे थे, जिनके साथ PSI विक्रम कुमार, PSI सूरज रजक तथा SSB के जवान मुस्तैदी से तैनात थे। स्थानीय लोगों ने इस सख्ती की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

[the_ad id="71031"]

इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड पर चला सघन वाहन जांच अभियान, बिना कागजात व हेलमेट वालों पर गिरी गाज़

error: Content is protected !!