पत्नी को सगे बड़े भाई के साथ नेपाल के होटल में रंगरेलियां मनाते पति ने रंगेहाथ पकड़ा
अररिया/अरुण कुमार
अररिया जिले में सामाजिक रिश्तों को शर्मशार करने वाला सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मालूम हो कि जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को अपने ही छोटे भाई की पत्नी के संग रंगरलियां मनाते हुए कोई और नहीं बल्कि छोटे भाई ने ही नेपाल में पकड़ा ।मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के भागकोहलिया पंचायत निवासी जेठ को अपने भाई की पत्नी के साथ नेपाल में रंगरलियां मनाते हुए पकड़ा गया।
अवैध संबंध का खुलासा उस वक्त हुआ जब सीमा पार नेपाल के विराटनगर स्थित एक निजी होटल में दोनों सामाजिक तानेबाने को शर्मशार करते हुए सुहागरात मना रहे थे जिसकी सूचना पति को मिल गई।जिसके बाद मौके पर पहुंचे पति ने थाने में मामले की शिकायत की ।वही नेपाल पुलिस होटल में पति पत्नी के नाम से कमरे बुक कराए दोनों को थाना लेकर आई और फिर सीमा पार फारबिसगंज थाना पुलिस से संपर्क स्थापित किया।जिसके बाद भागकोहलिया पंचायत के जनप्रतिनिधि नेपाल रानी विराटनगर जाकर दोनों को थाना से जमानतीय बॉन्ड भरकर रिहा कराते हुए अपने साथ ले कर फारबिसगंज पहुंचे।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित पति को पूर्व से ही दोनों पर संदेह था जिसके बाद वो दोनों पर नजर रख रहा था ।इसी बीच बड़े भाई और उसकी पत्नी उसके हत्थे चढ़ गए। इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है और लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।