रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी,10 को हिरासत में लिया गया,मचा हड़कंप 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/किशनगंज 

गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज पुलिस ने खगड़ा रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर दर्जनों सेक्स वर्कर,चार ग्राहक को हिरासत में लिया है।घटना के बारे में बताया जाता है कि किशनगंज पुलिस कप्तान सागर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़ा रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है.पुलिस अधीक्षक ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चार थाने की पुलिस की टीम गठित कर भेजा गया…जहां टीम के द्वारा छापेमारी कर दर्जनों सेक्स वर्कर व ग्राहक को हिरासत में लिया।

जहां थाने में पूछताछ जारी है।इस छापेमारी के बाद देह व्यापार के दलालों में हड़कम मच गया है।पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि देह व्यापार की आसूचना पर खगड़ा, किशनगंज में छापामारी की गई है। पुलिस करीब 10 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Immoral Trafficking Prevention Act के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएसपी साइबर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर नाबालिग सहित लड़कियों को रेस्क्यू करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है। कुछ प्रतिबंधित सामग्री एवं नगदी भी बरामद किया गया है ।

[the_ad id="71031"]

रेड लाइट एरिया में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी,10 को हिरासत में लिया गया,मचा हड़कंप 

error: Content is protected !!