किशनगंज:संकूल स्तर पर मशाल खेल का हुआ आयोजन, बच्चो में दिखा उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले के पोठिया प्रखंड के संकूल संसाधन केंद्र उच्च विद्यालय शीतलपुर में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन मध्य विद्यालय पूरबडांगी परिसर में आयोजित की गई.जिसमें
उच्च विद्यालय शीतलपुर,मध्य विद्यालय शीतलपुर,
मध्य विद्यालय खजूरबाड़ी,
मध्य विद्यालय पूरबडांगी शीतलपुर के बच्चों ने एथलेटिक्स,कबड्डी,फुटबॉल, साइक्लिंग और वॉलीबॉल खेल में भाग लिया.खेल को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। मालूम हो कि आयोजित खेल प्रतियोगिता में सफल बच्चे जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे ।

इस अवसर पर सीआरसीसी बृजेंद्र दुबे,संचालक मो.महबूब अहमद,सरोज कुमार,अनंत कुमार मंडल,बिपिन कुमार,शैलेन्द्र कुमार चौरसिया,अबू फैज मो.आदिल,मो.फिरोज,
बिपिन कुमार,सोनी कुमारी,प्रदीप घोष,प्रतिमा साहा,मधुलिना सरकार, तबस्सुम नाज,पूजा कुमारी,रोली कुमारी,मनीषा कुमारी,मारूफ,फिरोज,प्रभास, साबिया नाज, राखी पॉल,जय गुण निशा सहित कई अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

किशनगंज:संकूल स्तर पर मशाल खेल का हुआ आयोजन, बच्चो में दिखा उत्साह

error: Content is protected !!