बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत
फर्जी तरीके से कम्पनी का लेवल लगाकर प्लाई बिक्री कर रहे एक दुकान में कम्पनी के फिल्ड ऑफिसर की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा छापामारी कर भारी मात्रा में कम्पनी का नाम लिखा हुआ प्लाई को जब्त किया गया है।
मामला बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज चौक का है। जहां अरहम प्लाई स्टोर के गोदाम में नंदनी नामक फर्जी मार्का लगा प्लाई बिक्री दुकान के संचालक के द्वारा किया जा रहा था।
जानकारी देते हुए स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने बताया कि स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अमित डेकोरेटिव प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माल की बाजारों में बिक्री एवं उसकी गुणवत्ता की सुरक्षा का कार्य करती है।
जिसके तहत अमित डेकोरेटिव प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नंदिनी मार्का फर्जी तरीके से लगाकर बहादुरगंज बाजार में बिक्री किये जाने की सुचना स्पीड सर्च एंड सिक्योरिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिली। जहां सूचना के सत्यापन हेतु कंपनी की ओर से कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल को बहादुरगंज भेजा गया। वही फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल के द्वारा किए गए छानबीन के पश्चात पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थाने की पुलिस की सहायता लेते हुए कॉलेज चौक स्थित अरहम प्लाई वुड नामक दुकान के गोदाम में छापेमारी अभियान चलाया गया।
जहां छापेमारी के क्रम में कंपनी के फील्ड ऑफिसर की मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में नंदनी मार्क लगा प्लाईवुड को जब्त करते हुए थाना लाकर फिल्ड ऑफिसर के लिखित शिकायत पर दुकान के संचालक तनवीर जकी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फील्ड अफसर की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं पुलिस टीम को जाते देख आरोपी दुकानदार मौके से भागने में सफल रहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करेगी।