डाकपाल के खिलाफ मामला करवाया गया दर्ज,4.40.838 गबन का आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरकट्टा शाखा डाकघर में पदस्थापित डाकपाल के खिलाफ सरकारी राशि गबन करने के आरोप में डाक निरीक्षक जहाँगीर आलम ने थाने में आवेदन देकर कारवाई की मांग की है ।थाना में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि अशोक कुमार भारती, पिता- श्री हरि लाल राम शाखा डाकपाल, पंजरकट्टा शाखा डाकघर, भाया फारबिसगंज उप-डाकघर के पद पर काम कर रहे थे।

डाक अधीक्षक, पूर्णिया के पत्रांक Mails/Authorized Balance/2015 दिनांक 24.11.2021 के अनुसार पंजरकट्टा शाखा डाकघर का अधिकतम कैश बैलेंस सीमा रूपये 50000/- निर्धारित किया गया है।लेकिन अशोक कुमार भारती, शाखा डाकपाल, पंजरकट्टा शाखा डाकघर के द्वारा अपने शाखा डाकघर में लगातार निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक की राशि रख कर सरकारी राशि अपने निजी कार्यों में लगाकर दुरूपयोग किया गया है।

जिसे लेकर पत्र और फोन के माध्यम से डाकघर में मौजूद सरकारी रकम को अविलम्ब लौटने हेतु निर्देश दिया गया था। लेकिन अशोक कुमार भारती ने सरकारी रकम को अपने लेखा कार्यालय फारबिसगंज उप डाकघर को नहीं लौटाया। जिसके बाद उन्हें निलंबित करते हुए राशि लौटने का निर्देश दिया गया बावजूद उन्होंने डाक घर की राशि नहीं लौटाई ।डाक निरीक्षक जहाँगीर आलम ने राशि खर्च किए जाने की आशंका जाहिर करते हुए मामला दर्ज कर विधि सम्मत कारवाई करने की मांग की है।आवेदन मिलने के बाद पुलिस अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

डाकपाल के खिलाफ मामला करवाया गया दर्ज,4.40.838 गबन का आरोप

error: Content is protected !!