पति के सामने ही पत्नी को मारी गोली, विवाहिता की मां पर लगा गोली चलवाने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

अररिया जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।जहा एक मां पर ही अपनी बेटी को गोली मरवाने का आरोप लगा है ।मालूम हो कि पति के सामने ही बदमाश ने विवाहिता को गोली मार दिया जिससे वो जख्मी हो गई है।


इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पूरा मामला जिले के खाबदह पंचायत के वार्ड संख्या चार जोगीपुर गांव की है ।घायल विवाहिता की पहचान जोगीपुर निवासी पल्लवी कुमारी (20 वर्ष) पति मुकेश कुमार मंडल के रूप में हुई है ।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात विवाहिता अपने पति के साथ घर में सो रही थी।इसी दौरान पति के सामने ही विवाहिता पर गोलियां चला दी गई।जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई।घटना के बाद परिजनों के द्वारा महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है ।

घटना की जानकारी मिलते ही नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चला रही हैं।


ग्रामीणों के मुताबिक महिला ने दो साल पहले अपने जीजा से ही विवाह किया था जिसे लेकर बड़ी बहन के द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है । वही विवाहिता के पति की माने तो महिला की मां ने ही अपराधियों के साथ घर में घुसकर अपनी बेटी को दो गोली मारी।

महिला को एक गोली छाती व एक गोली पंजरे में लगने से विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई है। मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है और चौक चौराहे पर लोग चर्चा करते दिखे।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

पति के सामने ही पत्नी को मारी गोली, विवाहिता की मां पर लगा गोली चलवाने का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!