कटिहार :दहेज में पलंग नही देने पर पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया,गंभीर हालत में पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में जारी,आरोपी पति फरार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार/रितेश रंजन

ससुराल वालों द्वारा पलंग नहीं दिए जाने पर पति पत्नी को टॉर्चर करता था यही नहीं तीन दिन से खाना पीना बंद कर देने पर हिना ने जब अपने मायके जाने की जिद किया तो पति ने मिट्टी तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने की कोशिश किया ।

फिलहाल गंभीर हालत में हिना खातून जिंदगी और मौत से जूझ रही है।यह दर्दनाक घटना कोढ़ा थाना क्षेत्र के भिंडी चौक गांव की है ।

मामले में आरोपी पति मोहम्मद नबी हुसैन फिलहाल फरार है। घटना के बारे में बताया जा रहा है बरारी जगदीशपुर के रहने वाली हिना खातून की निकाह कोढ़ा के नवी हुसैन से हुआ था शादी के बाद से ही पलंग नहीं दिए जाने पर उसके साथ मारपीट किया जा रहा था। इसी को लेकर 4 दिन से महिला के ससुराल में खाना पीना भी बंद कर दिया गया था और अब जब हिना मायके जाने के लिए जिद करने लगी तो पति ने मिट्टी तेल छिड़ककर उसे जला दिया, फिलहाल गंभीर हालत में महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।दहेज लोभी पति फरार है ।परिजन करवाई की मांग कर रहे है।

कटिहार :दहेज में पलंग नही देने पर पति ने पत्नी को ज़िंदा जलाया,गंभीर हालत में पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में जारी,आरोपी पति फरार

error: Content is protected !!