पुलिस एवं एसएसबी जवानों पर हमले के बाद एक्शन में पुलिस विभाग, डीआईजी ने की बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज पहुंचे पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने की कांडों की समीक्षा

किशनगंज /प्रतिनिधि

पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को किशनगंज पहुंचे। जहां एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया।जिसके बाद डीआईजी द्वारा बैठक की गई।बैठक में पुलिस अधीक्षक ,डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि पुलिस पर हमले की घटना को लेकर एहतियातन कदम उठाए जा रहे है।हाल के दिनों में किशनगंज व अररिया जिले में घटनाएं हुई है।इसके लिए वे किशनगंज सहित पूर्णिया रेंज के सभी जिलों का दौरा कर रहे है।पूर्णिया प्रक्षेत्र के जिलों में जाकर यह समीक्षा की जा रही है की पुलिस पर पूर्व में जो भी हमले हुए है उन केसों में अब तक गिरफ्तारी हुई है या नहीं।

अगर गिरफ्तारी नहीं हुई है तो इसकी मूल वजह क्या है।इसमें किसकी लापरवाही है।उन केसों में गिरफ्तारी व चार्जशीट क्यों नहीं हुई इसकी गहन जांच की जा रही है। डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि पुलिस पर हुए हमलों के मूल वजहों की भी जांच की जा रही है।ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे है।


डीआईजी श्री मंडल ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहना होगा। लोगों को भी कानून का सम्मान करना चाहिए।बेलवा में एसएसबी जवानों पर हुए हमले के संबंध में डीआईजी ने कहा कि सूचना देने पर पहले से बैकअप फोर्स तैयार रखी जा सकती है। एसएसबी के जवानों पर हुए हमले की जांच एसपी स्वयं कर रहे हैं।बैठक में डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दियें।

पुलिस निरीक्षकों के साथ बैठक कर बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दिया गया।कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता में लेते हुए लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया।सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।बैठक में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह,मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर राजा, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार,बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर संजय पांडे आदि मौजूद थे ।

पुलिस एवं एसएसबी जवानों पर हमले के बाद एक्शन में पुलिस विभाग, डीआईजी ने की बैठक