बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास


फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. इस मौके पर एक-दूसरे के गुलाल लगाया. होली मिलन समारोह में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयां खिलाकर होली की शुभकामनाएं दीं.

इस मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने कहा कि प्रेम व रंगों के इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाएं.साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि त्योहार के दौरान हुड़दंग से बचें और सौहार्दपूर्ण माहौल में होली का आनंद लें.

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, नम्रता सिंह, प्रियंका सिंह सुजाता कनौजिया शिवानी कुमारी ,चन्द्रकला राय,निलिमा साह, डा मीरा सिंह, मनिषा कुमारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं मौजूद थी.

Leave a comment

बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन