किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में रॉयल रेडर्स ने किशनगंज नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर जीता अर्जुन कप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सांसों को रोकने वाले मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर किया रेडर्स ने खिताब पर कब्जा

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मैच का आगाज जिलाधिकारी विशाल राज ने किया।बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों से रूबरू होने के बाद डीएम विशाल राज ने फाइनल मुकाबले के लिए सिक्का उछाला।
इस दौरान डीएम ने केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन,सचिव परवेज आलम गुड्डू सहित आयोजन समिति की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।

साथ ही उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी इससे प्रेरित होंगे।उन्होंने बताया कि जिले में टर्फ विकेट हो इसके लिए हमने कल मंथन किया था।इसके बाद डीएम विशाल राज ने एक गेंद खेलकर दोनों ही टीम को शुभकामनाएं दी।

किशनगंज नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 21 ओवरों में 187 रन बनाए।नाईट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज विपिन सौरभ(15) और सकीबुल गनी(7) के जल्द आउट होने के बाद फहीम(30) और कप्तान सतीश(36) ने पारी को सम्हाला। वहीं अंतिम ओवरों में वीर प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी(59) की बदौलत नाईट राइडर्स ने रॉयल रेडर्स को 188 रनों का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल रेडर्स की ओपनिंग जोड़ी ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाते हुए मैदान के चारों ओर बड़े बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की एक बड़ी साझेदारी किया और मैच को एकतरफा कर दिया।

इस दौरान शिशिर साकेत(57) आउट हो गए लेकिन रेडर्स के बल्लेबाजों को लय मिल चुकी थी और आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने लगे।मैच के अंतिम ओवरों में लगातार विकेट गिरने लगे और एक बार नाईट राइडर्स ने मैच पर फिर पकड़ बना ली जिसे अंतिम गेंद से पहले तक बनाये रखा।लेकिन अंतिम गेंद पर पासा पलटा और किशनगंज के लोकल बॉय शुभम ने छक्का जमाकर किशनगंज नाईट राइडर्स के मुंह से जीत छीन ली और तीन विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

इसके बाद अवार्ड वितरण और समापन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें एसपी सागर कुमार, एमजीएम रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत,एमजीएम सचिव व समाजसेवी जुगल किशोर तोषनीवाल, किशनगंज नगरपरिषद के पूर्व अध्यक्ष तिलोकचंद जैन,जदयू के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।आवर्ड वितरण में प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड के रूप में चांदी का सिक्का शिशिर साकेत को दिया गया।वहीं मैन ऑफ द सीरीज आकाश राज को बजाज पल्सर दिया गया।आपको बता दें कि स्वर्गीय अर्जुन प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र दीपक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल द्वारा विनर को 2 लाख की नकद राशि और रनर को स्वर्गीय नेमचंद अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्र ऋषभ अग्रवाल की ओर से 1लाख 25 हजार की नकद राशि दी जाती है।इसके साथ ही बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल की ओर से भी विनर को 50 हजार तो रनर को 25 हजार की अतिरिक्त नकद राशि प्रदान की जाती है।वहीं मैन ऑफ द सीरीज को दुर्गेश्वरी बजाज की ओर से प्रसन्नजीत देय बजाज पल्सर बाइक देते हैं।मंच पर एसएसबी कमांडेंट ब्रजेश कुमार भी रहे उपस्थित।

Leave a comment

किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में रॉयल रेडर्स ने किशनगंज नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर जीता अर्जुन कप