दो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में दो की मौत,जबकि एक घायल
विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज।
किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया ।
घटना जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड की है।मालूम हो कि चिल्हनियां पंचायत के कुवाड़ी से खुरखुरिया जाने वाली सड़क पर बुधवार को दो मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। जहा एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी अन्य दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।आननफानन में स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी।
वही स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में भर्ती करवाया गया ।जहाँ घायलों का इलाज कराया गया। उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया ।लेकिन रास्ते में ही एक अन्य युवक की भी मौत हो गई ।मृतकों की पहचान बुध लाल मंडल(22) पिता जीवन लाल मंडल ग्राम आमबाड़ी थाना सिकटी जिला अररिया के रूप में हुई है ।वहीं दूसरे युवक की पहचान ज्योतिष ऋषिदेव(25) के रूप में हुई है।
जबकि दूसरे बाइक सवार की पहचान ढीमढांगी के मो० अरबाज आलम पिता जमील के रूप में हुई हैं जो अपनी बहन और भांजा को लेकर बहादुरगंज जा रहे थे ,हालाकि दूसरे बाइक पर सवार लोग बाल बाल बच गए जिन्हें हल्की फुल्की चोट लगी है ।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बुध लाल मंडल का 17 मार्च को विवाह होने वाला था। मृतक युवक अपनी शादी का कार्ड बांटने सुबह घर से निकला था लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।
जहाँ घर की खुशियां मातम में बदल गई।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा।थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा गया है।उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है ।


