दिघलबैंक /मो अजमल
दिघलबैंक पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिघलबैंक के बैरबन्ना गाँव से एक नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल किया है,नाबालिग उत्तर प्रदेश से भागकर यहां आ गई थी। पुलिस ने उसे किशनगंज चाइल्ड लाइन को सौंप दिया, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है।
थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि गाँव में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध स्थिति में घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को अपनी सुरक्षा में लिया। इसके बाद, नियमानुसार उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
चाइल्ड लाइन के काउंसलर इफ्त नाज, सुपरवाइजर अब्दुल और परियोजना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। समिति के निर्णय के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी, जिसमें लड़की को उसके परिवार के पास भेजने या अन्य आवश्यक कदम उठाने का फैसला लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल लड़की सुरक्षित है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि वह किन परिस्थितियों में अपने घर से भागी थी और उसे यहां किसने आश्रय दिया। मामले में आगे की कार्रवाई बाल कल्याण समिति के निर्देशानुसार की जाएगी।


