निशांत/बहादुरगंज/किशनगंज
इलाके में देह व्यापार के दलाल बड़े पैमाने पर सक्रिय है। जिनके द्वारा अलग अलग राज्यों से भोली भाली लड़कियों को फंसा कर लाया जाता है और देह व्यापार की दलदल में ढकेल दिया जाता है। ताजा मामला बहादुरगंज का है जहां एक नाबालिग ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।

जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि देह व्यापार की नियत से नाबालिग किशोरी का अपहरण करने के आरोप में बहादुरगंज पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए जेल भेजा है। पीड़िता के फर्द बयान पर बहादुरगंज की पुलिस थाना कांड संख्या 123/2025 दर्ज कर सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताते चले कि घटना सोमवार रात की है।
जब समस्तीपुर निवासी तहसीम कौशर उर्फ बाहुबली के द्वारा नाबालिग लडकी को बहादुरगंज नप के वार्ड नं 14 स्थित एक किराए के मकान में ले जाकर उसे देह व्यापार करवाने की फिराक में था।लेकिन नाबालिग किसी तरह जान बचाकर एलआरपी चौक पहुंच गई।
जहां पुलिस की मदद से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पीड़िता पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिलांतर्गत रायगंज निवासी सोनी (17) काल्पनिक नाम ने अपने बयान में पुलिस के समक्ष बताया कि उनकी भाभी के पति ने नौकरी का झांसा देकर उन्हें किशनगंज बुलाया एवं तहसीम कौशर के हवाले कर दिया। जो उसे अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर बहादुरगंज लाया था। वहीँ बहादुरगंज वार्ड 14 स्थित किराये के कमरे में जब पीड़िता को तहसीम की नियत पर शक हुआ तो वह कमरे के पीछे के दरवाजे से भाग निकलने में कामयाब हो गई।

