डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/पोठिया/राज कुमार

डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में एनएसएस इकाई एवं सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. के. सत्यनारायण ने बेटियों की शिक्षा और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि समाज में समानता लाने के लिए बेटियों को शिक्षित करना अनिवार्य है।

कार्यक्रम में डॉ. कुमारी रश्मि, डॉ. डी. पी. साहा सहित अन्य वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों ने भी भाग लिया। इस दौरान छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण और संवाद सत्र आयोजित किए गए, जिनमें महिला शिक्षा और अधिकारों पर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

डॉ. कुमारी रश्मि ने कहा कि बेटियों को सशक्त बनाने के लिए समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना आवश्यक है। डॉ. डी. पी. साहा ने भी शिक्षा के माध्यम से बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया और सभी ने बेटियों को शिक्षित करने और उन्हें समान अवसर देने का संकल्प लिया।

“बेटी पढ़ेगी, तभी समाज आगे बढ़ेगा!”

डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम का आयोजन