किशनगंज :सदर थाना में आयोजित जनता दरबार में दो मामले हुए निष्पादित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/प्रतिनिधि


किशनगंज टाऊन थाना सहित जिले के अलग अलग थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया।उसी क्रम में सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया।जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे।

10 बजे सुबह से ही जनता दरबार लगाया गया था।जनता दरबार में कुल दो मामले निष्पादित हुए।जिसमें 1 पुराने मामले निष्पादित किए गए।कुछ मामलों में सुनवायी की अगली तिथि दी गई।सीओ राहुल कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया था।अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कुल 2 मामले निष्पादित किए गए।

कुछ मामलों में सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गई है।पूर्व में जो आवेदन पड़े थे उनमें कुछ मामलों में निपटारा किया गया है।दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले निपटाए जाते हैं।वहीं डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। अलग-अलग थाना में लगाया जाता है। दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचते है।जिसमें थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचते है।

किशनगंज :सदर थाना में आयोजित जनता दरबार में दो मामले हुए निष्पादित