छातापुर से हरित सत्याग्रह जागरूकता साइकिल यात्रा की हुई शुरुआत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर के समीप से शनिवार को हरित सत्याग्रह जागरूकता साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा, कोरियापट्टी के मुखिया राजेश कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, वेदानंद मंडल, सुशील प्रसाद, पवन कुमार हजारी, पीएसआई संदीप कुमार सहित अन्य अतिथियों ने झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया।

मौके पर पर्यावरण सांसद सह पदयात्रा के नेतृत्व कर्ता रामप्रकाश रवि सहित कई पर्यावरण विद व प्रबुद्धजन मौजूद थे। यूवा हरित सत्याग्रही के बैनर तले पदयात्रा की रवानगी से पूर्व मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में समारोह आयोजित कर अतिथियों का फूलमाला व शाॅल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने पर्यावरण सांसद श्री रवि को पदयात्रा की सफलता के लिए शुभकामनायें दी। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पदयात्रा को मिल का पत्थर बताया। पर्यावरण सांसद ने बताया कि यह तीन दिवसीय हरित साइकिल यात्रा सुपौल जिले के विभिन्न प्रखंडों से होकर तीन मार्च को वापस छातापुर पहूंचेगी।

इस दौरान जनजागरण के साथ करीब 11 हजार पौधे का वितरण किया जाना है। बताया कि वैश्विक जलवायू परिवर्तन इस धरा को निगलने के कगार पर है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक हेतू पदयात्रा में 11 साईकिल सवार शामिल हैं। छातापुर से निकलकर घीवहा, मानगंज, कोरियापट्टी, जदिया, तमकुलहा, लक्षमीनियां, डपरखा, त्रिवेणीगंज, बभनगामा, भुड़ा, पिपरा, लिटियाही, दीनापट्टी, थुमहा, कटैया, निर्मली से होकर सुपौल गांधी मैदान पहूंचेगी।इसके बाद फिर किशनपुर, सरायगढ, राघोपुर, सिमराही, करजाइन, रतनपुरा, समदा, भीमनगर, बीरपुर, बसंतपुर, भवानीपुर, बलुआ, भीमपुर, जीवछपुर, हरिहरपुर, रामपुर के रास्ते छातापुर पहूंचेगी। बताया कि पदयात्रा की सफलता जन जागृति से ही संभव है। जिससे पर्यावरण संरक्षण कर धरती पर जीवन के लिए श्वांस की कमी नहीं हो सके।

मौके पर हरिमोहन पासवान, राजकुमार भगत, रघुनंदन पासवान, हीरा लाल जैन,चंद्रदेव पासवान, ओमप्रकाश सिन्हा, संतोष साह, गूंजन भगत, पंडित राजकिशोर गोस्वामी मुख्य रूप से मौजूद थे।

छातापुर से हरित सत्याग्रह जागरूकता साइकिल यात्रा की हुई शुरुआत