सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम की हुई मौत,माता पिता घायल, परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साहा/टेढ़ागाछ /किशनगंज

टेढ़ागाछ से फुलबड़िया जाने वाले मुख्य सड़क पर शनिवार को ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर होने से एक मासूम(4) की जान चली गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक व अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेढ़ागाछ की जा रही है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सहायक थानाध्यक्ष रितेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी लोगों से मिले और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार को कज़लेटा से फुलवड़िया बाजार जाने के दौरान फुलबड़िया बाजार के निकट इंडो नेपाल सीमा सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार हो कर जहीरूद्दीन पिता अब्दुल सत्तार, कदबाणु बीबी पति अब्दुल सत्तार, वहीदा खातून पिता अब्दुल सत्तार, हबीबुर रहमान पिता अब्दुल सत्तार जा रहे थे। जाने के दौरान ही ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत होने के कारण सड़क दुर्घटना हो गयी।

जिसमें हबीबुर रहमान की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मोहम्मद इज़हार आलम ने बताया कि ट्रैकटर एवं मोटरसाइकिल को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही कर रही है। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में चार वर्षीय मासूम की हुई मौत,माता पिता घायल, परिजनों में मचा कोहराम