शराब के नशे मे धुत्त होकर पत्नी के साथ युवक कर रहा था मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज /निशांत 

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँगी हाट स्थित स्कूल के समीप एक युवक के द्वारा शराब के नशे मे धुत्त होकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करना महंगा पड़ गया। जहां पीड़िता पत्नी के द्वारा डायल 112 मे कॉल कर अपने पति कि शिकायत किये जाते ही तुरंत बहादुरगंज थाना मे कार्यरत डायल 112 कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया ।

 शराब के नशे मे धुत्त अवस्था मे गिरफ्तार कर उसका ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जाँच किया गया। जहां शराब पिए होने कि पुष्टि होते ही आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना कांड संख्या 94/25 को दर्ज कर आरोपी पति को शनिवार के दिन न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे न्यायालय मे प्रस्तुत कराने का कार्य किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी कि पहचान छोटू साह पिता स्व सफिया साह गाँगी हाट निवासी के रुप मे हुई है। वहीँ गिरफ्तार आरोपी कि पत्नी ने पुलिस के समक्ष बतलाया कि उनके पति छोटू साह के द्वारा आएदिन शराब के नशे मे धुत्त होकर उनके साथ मारपीट एवं गाली गलौज कि घटना को अंजाम दिया जाता था। वहीँ पति कि प्रतारना से तंग आकर पीड़िता महिला द्वारा डायल 112 मे कॉल कर न्याय कि फरियाद पुलिस पदाधिकारी से लगाई गयी थी।

शराब के नशे मे धुत्त होकर पत्नी के साथ युवक कर रहा था मारपीट,पुलिस ने किया गिरफ्तार