किशनगंज:आग लगने से दुकान जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप स्थित एक दुकान मे देर रात आग लग जाने से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख़ मे तब्दील हो गयी। जहां आग की भीषण तेज लपटों को देख स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अग्निश्मन विभाग एवं पीड़ित व्यवसाई को सूचित कर मौक़े पर पहुंची ।

बहादुरगंज थाना की गस्ती दल एवं अग्निश्मन विभाग की टीम के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने के प्रयास मे जुट गए। परन्तु तबतक आग की तेज लपटों मे दुकान मे रखा सारा समान जलकर राख़ मे तब्दील हो गया।


वहीँ पीड़ित दुकान स्वामी मो मुन्ना ने बताया की आग की भीषण तेज लपटों मे दुकान मे रखा करीब पांच से छः लाख का सामान सहित दुकान के गल्ले मे रखा गया करीब तीन हजार रूपये जलकर राख़ मे तब्दील हो गया है। वहीँ उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका।

किशनगंज:आग लगने से दुकान जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसान

error: Content is protected !!