अनाथ बच्चे को मिली ममता की छांव, गोद लेकर गदगद हुए दंपत्ति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शनिवार को जिला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बालक उदय को बंगलौर के दम्पति  चंद्रशेखर जयरामण एवं जननी कृष्णा को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया अंतर्गत पूर्व पालन पोषण देखरेख हेतु दिया गया ।

बालक दिंनाक 13 नवंबर 2024 को प्राप्त हुआ था जिसको 03 माह में ही दत्तक ग्रहण पूर्व पालन पोषण में दे दिया गया l जिला पदाधिकारी विशाल राज से वार्ता करते समय दत्तक माता पिता ने बताया कि 4 वर्ष के लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें आज ये खुशी मिली है। दंपत्ति काफी प्रसन्न दिखे।जिलाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और बच्चे के सुखद एवं उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी, समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, डिम्पल कुमारी, बाल कल्याण समिति सदस्य रचना सुदर्शन तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

अनाथ बच्चे को मिली ममता की छांव, गोद लेकर गदगद हुए दंपत्ति