पशु कल्याण एवं पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,दर्जनों पशुपालक हुए लाभांवित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राज कुमार/पोठिया/किशनगंज

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी, किशनगंज एवं जिला पशुपालन कार्यालय किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में 13 फ़रवरी को छोटा सोहागी, बरनोई, पोठिया, किशनगंज में 52 वीं किसान संवाद एवं पशु कल्याण जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गयाI इसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन संबंधित समस्या से अवगत होकर उसके निराकरण का प्रयास करना हैI

इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. सफीदा सुल्ताना बेगम,सहायक प्राध्यापक, पशुचिकित्सा औषधि विभाग ने बताया कि किसान संवाद एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. सतीश कुमार के दिशा-निर्देशन में किया गयाI इस दौरान पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गईI

इस अवसर पर आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 68 पशुपालकों के 305 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गयाI 18 किसानों के द्वार पर संपर्क कर पशुओं से सम्बन्धी जानकारी पर चर्चा की गई।शिविर में बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों तथा खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।

शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की सराहना कीI पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 19 वैज्ञानिक एवं 4 इंटर्न छात्रों ने योगदान दियाI इस अवसर पर डॉ विजय कुमार भ्रमणशिल पशुचिकित्सा पदाधिकारी मिर्जापुर पोठिया उपस्थित रहे

पशु कल्याण एवं पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन,दर्जनों पशुपालक हुए लाभांवित