मरीज की मौत के बाद क्रिब्स नर्सिंग होम में परिजनों ने किया जमकर बवाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

चिकित्सक पर लापरवाही का लगाया आरोप ।पुलिस ने मामला करवाया शांत

रिपोर्ट : अब्दुल करीम

किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित क्रिब्स निजी नर्सिंग होम में इलाज करवाने आये एक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने गुरुवार देर रात नर्सिंग होम परिसर में जमकर हंगामा किया।मौके पर पहुची पुलिस हंगामा को शांत करवाया।
आरोप है कि नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही से शहर के पुराना खगड़ा निवासी संतोष कुमार देव की मौत हो गयी।


मृतक संतोष के परिजनों ने बताया कि मरीज को पिछले 27 जनवरी को उन्हें नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया था।चिकित्सक ने उन्हें नर्सिंग होम में एडमिट कर लिया था…31 जनवरी को मरीज का ऑपरेशन डॉ अमित कुमार गुप्ता एवं एक अन्य चिकित्सक के द्वारा किया गया था जिसके बाद मरीज के सीने में इन्फेक्शन हो जाने से तबियत ज्यादा बिगड़ गयी,जिसके बाद उसे वेंटिलेटर में डाला गया ।

वही मरीज की हालत में सुधार नहीं होने से कल देर शाम दम तोड़ दिया…मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम संचालक अरशद और चिकित्सक अमित कुमार गुप्ता पर दर्जनों टेस्ट और इलाज के नाम पर पांच लाख रुपये वसूलने का आरोप लगाया…जो पैसे महाजन से कर्ज में लेकर इलाज के लिए दिया था.. परिजनों ने बताया कि मरीज की ज्यादा परेशानी नही थी लेकिन इलाज के दौरान मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ गया और मरीज के जान के साथ खिलवाड़ ही नहीं वल्कि पैसे भी लूट लिए गये।वही परिजनों ने नर्सिंग पर कार्रवाई करने का मांग जिला प्रशासन से किया है साथ ही थाना में शिकायत दर्ज करने की बात कही है।

जब मामले को लेकर नर्सिंग होम संचालक और आरोपी चिकित्सक से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से मना कर दिया।वही थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने फोन पर बताया कि अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्ति के बाद विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी शहर के अलग अलग नर्सिंग होम में दर्जनों लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई है ।लेकिन बाद में मामला शांत हो जाता है ।

मरीज की मौत के बाद क्रिब्स नर्सिंग होम में परिजनों ने किया जमकर बवाल