किशनगंज में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म,प्राथमिकी थाने में करवाई गई दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि


टाऊन थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश के आया है।मामले में नाबालिग लड़की की मां ने 3 फरवरी को सदर थाने में आवेदन देकर आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 जनवरी को पास के गांव का युवक एजाज आलम नाबालिग लड़की को एक स्कूल के पास से जबरन अपनी बाइक में बिठा कर ले गया।विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

आवेदन में कहा गया है कि आरोपी युवक नाबालिग लड़की को किशनगंज शहर से बाहर ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया।इसके बाद 28 जनवरी को आरोपी युवक नाबालिग लड़की को अपने दोस्त के घर ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया।मामले में आरोपी युवक के पिता भाई व अन्य पर नाबालिग लड़की को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग लड़की को धमकी देते हुए पुलिस के समक्ष घटना की जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही जाती थी।नाबालिग लड़की 29 जनवरी को किसी तरह आरोपी युवक के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और घर वालों को घटना की आपबीती सुनाई। आपबीती सुन परिवार के सदस्य न्याय की गुहार लगाने सदर थाना पहुंचे।सदर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

किशनगंज में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म,प्राथमिकी थाने में करवाई गई दर्ज