ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम ने किया जब्त,बहादुरगंज थाना के किया सुपुर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर जनता चौक के समीप बेडमिसाली लदी एक ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम द्वारा जब्त करते हुए बहादुरगंज थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की जब्त डंपर के कागजात सहित उसकी वजन पर्ची को पुलिस द्वारा खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के कार्यालय भेज कर उक्त वाहन स्वामी से सरकारी नियमानुसार जुर्माना वसूला जायगा।


बताते चले कि सीमावर्ती क्षेत्र बंगाल के रास्ते आएदिन गिट्टी, बालू, बेड मिसाली लदी ओवरलोड वाहनों का परिचालन धरल्ले से किशनगंज जिले मे ज़ारी है। हालांकि विभागीय अधिकारीयों द्वारा समय समय पर इन ओवरलोड वाहनों को जब्त कर कार्यवाही तो कि जाती है बावजूद इसके ओवरलोड वाहनों का परिचालन बंद नहीं हो रहा। जिस कारण सरकार को जहां राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है वहीँ दूसरी ओर सडको को भी क्षति इन ओवरलोड वाहनों के कारण हो रही है।

ओवरलोड डंपर को खनन विभाग की टीम ने किया जब्त,बहादुरगंज थाना के किया सुपुर्द

error: Content is protected !!