संवाददाता/किशनगंज
रेलवे ठेकेदार रामनाथ चौधरी के आवास पर हुई चोरी के मामले में टाऊन थाना पुलिस ने अग्रतर कारवाई करते हुए चोरी गए अन्य सामनों को भी बरामद करने में सफलता हासिल किया है।गौरतलब हो कि बीते 25 जनवरी की रात को टाऊन थाना क्षेत्र के डुमरिया भट्टा मुख्य सड़क पर स्थित रेलवे संवेदक के बंद पड़े आवास में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने टीम का गठन किया था ।गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था साथ ही 35 ग्राम सोना ,नकदी एवं चांदी बरामद किया गया था।वही मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि मामले में अन्य सामनों की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था।
उसी क्रम में जानकारी मिली कि गिरफ्तार चोर बप्पी सिंह ने अपने घर के पीछे सोना और चांदी जमीन में दबा कर रखा है।उन्होंने बताया कि इसमें कुल 4 किलो 367 ग्राम चांदी , सोना 119 ग्राम एवं हीरा जड़ा सोने का जेवर एक बरामद किया गया है ।वही पुलिस मामले में अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।