अंचलाधिकारी ने 9 अग्निपीड़ित परिवारों को चेक किया प्रदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के झुनकी मुसहरा पंचायत अंतर्गत नया बस्ती में विगत माह आगलगी में 9 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था। सभी अग्निपीड़ित परिवारों के बीच सीओ शशि कुमार द्वारा बारह – बारह हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।

जिसमें सैदा खातुन,अबु कलाम, आलम,जलीलुदीन तसलीमुदीन, अकशाम नफीस, बजमेरा, सलीमोदीन आदि मौजूद थे। चेक वितरण के दौरान अग्निपीड़ित परिवार एवं हल्का कर्मचारी व अंचल कर्मी उपस्थित थे।

Leave a comment

अंचलाधिकारी ने 9 अग्निपीड़ित परिवारों को चेक किया प्रदान