किशनगंज/प्रतिनिधि
दो दिनों की छुट्टी के बाद इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई। किसी केंद्र में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। दोनो पालियो की परीक्षा में कुल 6 हजार 330 परीक्षार्थी शामिल हुए व 113 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। पहली पाली की परीक्षा में 811 परीक्षार्थी शामिल हुए व 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। दूसरी पाली की परीक्षा में 5519 परीक्षार्थी शामिल हुए व 97 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
परीक्षा 22 केंद्रों में संचालित की जा रही है। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र पर कुछ मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने पर आधा दर्जन परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित रह गए। इस कारण परीक्षार्थियों के अभिभावक हंगामा भीं करने लगे।केंद्र के बाहर जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।
केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वही दूसरी पाली की परीक्षा में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ वन गौतम कुमार परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे। दूर दराज के परीक्षार्थी टेंपू , बाइक आदि से केंद्र पहुंच रहे थे। वही कई छात्र होटलों व लॉज में भी ठहरे हुए थे। 5 बजे परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के पास वाले सड़क में अत्यधिक भीड़ उत्पन्न हो गई थी।