पौआखाली/रणविजय
गुरुवार को पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी मोहम्मद राजा के घर में पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. ठाकुरगंज पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस पदाधिकारियों सहित पर्याप्त संख्या में पुलिसबल की मौजूदगी में पौआखाली थानाक्षेत्र के डुमरिया पंचायत में वार्ड संख्या साथ स्थित तेलीभिट्ठा गांव निवासी आरोपित मोहम्मद राजा के घर में कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने घर के अंदर रखे फर्नीचर खिड़की दरवाजों आदि चीजों की कुर्की कर थाने में लाकर जमा कर दिया है.
एक माह पूर्व पुलिस ने आरोपित के घर ढोल नगाड़ा बजाकर सरेंडर करने की चेतावनी देकर इस्तेहार चस्पाया था. किंतु, समय सीमा समाप्त होने के बाद भी आरोपित ने पुलिस या फिर न्यायालय के समक्ष सरेंडर नही किया है जिसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि संबंधित गांव की एक नाबालिग युवती ने आरोपित मोहम्मद राजा के खिलाफ पिछले साल पौआखाली थाना में मामला दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई थी.
आरोप है कि राजा ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किया और जब वह गर्भवती हो गई तब राजा और उसके घरवालों ने पीड़िता के साथ शादी से साफ इंकार कर दिया. पीड़िता गर्भ में पल रहे सात माह की शिशु को लिए पंचों के समक्ष न्याय की गुहार लगाई.
कई बार पंचायती हुई किंतु इंसाफ नहीं मिलने की स्थिति में निराश हताश पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद थाने में मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण गुरुवार को उनके घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई.