कांग्रेस छोड़ एआईएमआईएम में शामिल हो सकते है पूर्व विधायक।
विधायक अंजार नईमी पर लगाया खुद को राजद के हाथों बेचने का आरोप
किशनगंज /राजेश दुबे
किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने विधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है ।गुरुवार को अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अगर बहादुरगंज से उन्हें टिकट नहीं देती तो भी वो चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा या जेडीयू को छोड़ कर वो किसी भी पार्टी से चुनाव लड़ सकते है ।
तौसीफ आलम ने कहा कि पार्टी उनके लिए कोई मायने नही रखता ।जिसके बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि वो एआईएमआईएम पार्टी में शामिल हो सकते है ।गौरतलब हो को तौसीफ आलम बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे है ।बीते विधान सभा चुनाव में उन्हें एआईएमआईएम प्रत्याशी अंजार नईमी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन चुनाव जीतने के कुछ ही दिनों बाद में अंजार नईमी राजद में शामिल हो गए थे ।
बताते चले कि बिहार में राजद और कांग्रेस में गठबंधन है जिस कारण तौसीफ आलम को कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना कम है ।यही वजह है कि तौसीफ आलम अभी से दूसरा ठिकाना तलाश रहे है । उन्होंने विधायक अंजार नईमी पर भी निशाना साधा और कहा कि वो एआईएमआईएम के टिकट से चुनाव जीते थे लेकिन बाद में उन्होंने खुद को राजद के हाथों बेच दिया,उन्होंने कहा कि बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र में राजद का कोई जनाधार नहीं है ।
लेकिन गठबंधन के कारण अगर अंजार नईमी को टिकट मिलता है तो भी वो चुनाव जरूर लड़ेंगे । पूर्व विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमसे है में कांग्रेस पार्टी से नहीं हूं ,क्योंकि मैं पहली बार निर्दलीय चुनाव जीता था उसके बाद मुझे कांग्रेस में शामिल करवाया गया था ।तौसीफ आलम ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने मुझे कुछ नहीं दिया है बल्कि मैने दिया है ।उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को हरा कर कांग्रेस में गया था। पूर्व विधायक ने कहा कि वो चुनाव लड़ेंगे और जनता जहां चाहेगी वो उस पार्टी में शामिल हो जाएंगे ।