किशनगंज:24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा,परिणाम घोषित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज शहर के स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में जिला शतरंज संघ एवं इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा आयोजित  24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में सम्मिलित करीब 600 प्रतिभागियों के लिए निर्धारित कुल 19 में से 17 विभागों के परिणाम घोषित किए गए।

अपने-अपने विभागों में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:

प्रथम-विजयपाल, विदिशा दास, प्रियांश आनंद, प्रियांशी कुमारी, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक, सार्थक आनंद, ऐराह अनवर, हार्दिक प्रकाश, अपर्णा शर्मा, सुरोनोय दास, लिशा साह, शरद वियानी, रिया गुप्ता, आयुष कुमार, दृष्टि दिया प्रामाणिक एवं रिंकी झा ।


द्वितीय–जैद रहमान,लावण्या कर्मकार, युग सिन्हा ,मायशा रहमानी, दर्श चितलांगिया, मायरा रंजन, रौनक साहा, अमैरा रहमान, हिमांश जैन, दिव्यांशा रंजन,मोहम्मद साहिल हुसैन, आराध्या शर्मा, मोहित कुमार सिन्हा, वैष्णवी कर्ण, शौर्य आनंद, कुमारी जिया एवं दीप कुमार।


तृतीय–अर्णव राज, अतिका अनवर, जियांश साह, अक्सा फातिमा, नितिन सिंह, रेयांश राज सिंह, समृद्धि कश्यप, अथर्व राज, तनु प्रिया, आदर्श भास्कर, धान्वी कर्मकार, सार्थक कुमार, सार्थक कुमार अग्रवाल, पलचीन जैन, रचित वियानी, कुमारी जिया, मोहम्मद अमानुल्लाह, धान्वी कर्मकार, एवं काजी नौशाद आलम ।उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं आयोजन सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने दी।वही इस दौरान सहयोग प्रदान करने वाले लोगो का आभार जताया

किशनगंज:24वीं जिला-स्तरीय वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में 600 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा,परिणाम घोषित