मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में एनएसएस ईकाई द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के एनएसएस इकाई द्वारा आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के सभी शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) गुलरेज़ रौशन रहमान ने की। उन्होंने महात्मा गांधी के जीवन और उनके बलिदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा, गांधी जी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उनके अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों ने न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया। आज के युवाओं को उनके जीवन से सत्य, धैर्य और सेवा का पाठ सीखना चाहिए।


हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) सजल प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, गांधी जी ने हमें सादगी, आत्मनिर्भरता और ईमानदारी का संदेश दिया। यदि हम एक सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण करना चाहते हैं, तो हमें उनके सिद्धांतों का पालन करना होगा।


वहीं, एनएसएस कार्यक्रम पधाधिकारी सह उर्दू विभागाध्यक्ष डा. क़सीम अख़्तर ने कहा, गांधी जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि सच्चाई और न्याय के मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एनएसएस स्वयंसेवकों को उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित होना चाहिए।


इस अवसर पर दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री कुमार साकेत, गणित विभागाध्यक्ष डा. देवाशीष डांगर, इतिहास विभागाध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. उमा शंकर भारती और श्री संतोष कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए गांधी जी के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के सभी शिक्षकों,गैर शैक्षणिक कर्मचारी,एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के विचारों को अपने जीवन में उतारने और उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया तथा गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई जिससे पूरा माहौल भावनात्मक और श्रद्धा से भर गया।

मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में एनएसएस ईकाई द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई