किशनगंज:स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्टार्टअप सेल, जीईसी किशनगंज उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों को उद्यमिता (एंटरप्रेन्योरशिप) और नवाचार (इनोवेशन) के प्रति जागरूक करना था। जिसमें बिहार सरकार द्वारा 10 लाख का लोन 10 साल के लिए वह भी बिना किसी ब्याज के दिये जाने की जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में डॉ○ भगवान श्री राम (प्राचार्य जी.ई.सी किशनगंज ) के द्वारा दिया गया तथा प्रोफेसर देवा नंद पटेल (प्रोफेसर इंचार्ज स्टार्टअप सेल) , इंजीनियर माहिन रजा (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्टार्टअप सेल जी.ई.सी किशनगंज) नफीस अनवर (प्रोग्राम डायरेक्टर ए.एम.एस वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी) , फुलजेन्श टोपनो (प्राचार्य सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल) एव स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।


प्रोफेसर देवा नंद पटेल (प्रोफेसर इंचार्ज स्टार्टअप सेल जीईसी किशनगंज) एवं नफीस अनवर (प्रोग्राम डायरेक्टर ए.एम.एस वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी) स्टार्टअप के विशेषज्ञों ने स्टार्टअप इंडिया, स्टार्टअप बिहार जैसी सरकारी योजनाओं और बिजनेस शुरू करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।
वही इंजीनियर मो○ माहिन रजा (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर स्टार्टअप सेल जी.ई.सी बताया गया कि कार्यक्रम में
✔ स्टार्टअप और बिजनेस मॉडल की जानकारी
✔ सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान और सहायता योजनाओं पर चर्चा
✔ सफल स्टार्टअप्स की प्रेरणादायक कहानियाँ
✔ इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र मुख्य तौर पर जानकारी दी गई।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फुलजेन्श टोपनो (प्राचार्य सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल) ने कहा, “यह कार्यक्रम हमारे छात्रों के लिए बहुत प्रेरणादायक रहा। हमें उम्मीद है कि हमारे छात्र पारंपरिक नौकरियों के अलावा खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में भी सोचेंगे।”


कार्यक्रम के अंत में, दर्शील प्रसाद एवं अंशुमन कुमार (स्टूडेंट रिप्रेजेंटेटिव स्टार्टअप सेल जी.ई.सी किशनगंज) ने छात्रों को सवाल दिए और उन्हें नवाचार (इनोवेशन) और स्वरोज़गार (सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट) को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।

इस तरह के प्रयासों से बिहार में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी और युवाओं को अपनी उद्यमशीलता क्षमता को निखारने का अवसर मिलेगा।

Leave a comment

किशनगंज:स्टार्टअप जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन