किशनगंज :सरस्वती पूजा एवं शब ए बारात पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर बिशनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

सरस्वती पूजा एवं शब ए बारात पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर बिशनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में दोनों पर्व त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने आम जनों से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोगों ने हर संभव सहयोग करने की बात कही। इस मौके पर मुखिया पिंटू कुमार चौधरी केपी आर्या समेत कई जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

किशनगंज :सरस्वती पूजा एवं शब ए बारात पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने को लेकर बिशनपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

error: Content is protected !!