टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।टेढ़ागाछ पुलिस ने सोमवार को नेपाली शराब के साथ कारोबारी युवक को गिरफ्तार कर बाइक एवं शराब जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस एवं एसएबी द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी।जिसमें टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के भोरहा पंचायत स्थित पैकटोला भोरहा के निकट नेपाली शराब के साथ कारोबरी युवक को धर दबोचा।
थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र पैकटोला भोरहा आ रहा है। सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, पीटीसी दिलीप कुमार व पैकटोला केम्प के एसएसबी जवानों द्वारा संयुक्त रूप से रामपुर चौक से पैकटोला के बीच मुख्य सड़क पर भारत नेपाल सीमा के नजदीक क्षेत्र पैकटोला में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें एक हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक को रोका गया।
पुलिस को देखकर कारोबारी युवक मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे तभी सभी पुलिस एसएसबीबी जवानों ने शराब कारोबारी युवक को खदेड़ कर पकड़ा। पुलिस ने जब बाइक पर लदा हुआ बोरे को खोल कर तलाशी ली, तो बोरे में शराब का कार्टून मिला। जिसमें नेपाली ब्रांड के 90 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।
थानाध्यक्ष मो०इजहार आलम ने बताया गिरफ्तार युवक का नाम सेधुनाथ यादव पिता स्वर्गीय रामविलास यादव, ग्राम भोरहा थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज का रहने वाला है।उन्होंने बताया युवक पर बिहार उत्पाद मध्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत टेढ़ागाछ थाना में मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेजा गया। थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम ने बताया सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, पीटीसी दिलीप कुमार, 12वीं बटालियन पैकटोला एसएसबी के जवान सहितअन्य पुलिस बल इस अभियान में शामिल थे।